मट्टिी जांच का मिला प्रशक्षिण

मिट्टी जांच का मिला प्रशिक्षण गोला.गोला प्रखंड सभागार कक्ष में मिट्टी जांच का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें वैज्ञानिक डॉ दुश्यंत राघव ने कृषक मित्रों व जनसेवकों को खेतीहर भूमि की जानकारी दी. उन्होंने मुद्रा कार्ड व फसल उपचार का महत्व बताया. मौके पर मुकेश कुमार सिन्हा, आलम, अफताब अहमद, विकास कुमार, दशरथ भोगता, रामकुमार, तीरथनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:32 PM

मिट्टी जांच का मिला प्रशिक्षण गोला.गोला प्रखंड सभागार कक्ष में मिट्टी जांच का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें वैज्ञानिक डॉ दुश्यंत राघव ने कृषक मित्रों व जनसेवकों को खेतीहर भूमि की जानकारी दी. उन्होंने मुद्रा कार्ड व फसल उपचार का महत्व बताया. मौके पर मुकेश कुमार सिन्हा, आलम, अफताब अहमद, विकास कुमार, दशरथ भोगता, रामकुमार, तीरथनाथ महतो, शंकर राम, रवींद्र कुमार, सुभाष कुमार, तीरथनाथ महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version