मुखिया प्रत्याशियों ने मांगा समर्थन
मुखिया प्रत्याशियों ने मांगा समर्थन मगनपुर.गोला प्रखंड क्षेत्र के सोसोकला मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार महतो क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हेमतपुर, सोसोखुर्द, धमनाटांड़, सोसोकला, हिसीमदाग सहित कई गांवों के लोगों से मिल कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मुखिया प्रत्याशी राजेश कुमार महतो भी क्षेत्र का दौरा कर लोगों से […]
मुखिया प्रत्याशियों ने मांगा समर्थन मगनपुर.गोला प्रखंड क्षेत्र के सोसोकला मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार महतो क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हेमतपुर, सोसोखुर्द, धमनाटांड़, सोसोकला, हिसीमदाग सहित कई गांवों के लोगों से मिल कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मुखिया प्रत्याशी राजेश कुमार महतो भी क्षेत्र का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मुखिया प्रत्याशी मकल महतो भी लोगों से मिल कर वोट मांगा. पंसस ने किया दौरामगनपुर. गोला प्रखंड क्षेत्र की सोसोकला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्यारी देवी ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने हेमतपुर, हिसीमदाग, बरवाडीह, सोसोखुर्द सहित कई गांवों के लोगों से मिल कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.