गुरुनानक पब्लिक स्कूल के खाते से 40 लाख की निकासी का प्रयास

गुरुनानक पब्लिक स्कूल के खाते से 40 लाख की निकासी का प्रयास रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्कूल प्रबंधन को दिया आवेदन रामगढ़. फरजी चेक के माध्यम से श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के खाते से 40 लाख सात हजार रुपये निकालने का प्रयास किया गया. इस संबंध में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:35 PM

गुरुनानक पब्लिक स्कूल के खाते से 40 लाख की निकासी का प्रयास रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्कूल प्रबंधन को दिया आवेदन रामगढ़. फरजी चेक के माध्यम से श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के खाते से 40 लाख सात हजार रुपये निकालने का प्रयास किया गया. इस संबंध में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी ने रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि चार नवंबर को स्टेट बैंक की रामगढ़ शाखा से विद्यालय के एकाउंटेंट एसके वर्मा से फोन कर पूछा गया कि स्कूल के खाते से चेक (संख्या 626848, दिनांक 15 अक्तूबर 2015) क्लीयरेंस के लिए आया है. इसकी राशि चालीस लाख सात हजार है. क्या यह चेक स्कूल से जारी हुआ है. इस पर एकाउंटेट श्री वर्मा ने बताया कि विद्यालय से इतनी बड़ी राशि का कोई चेक जारी नहीं हुआ है. उक्त नंबर का चेक अशोक कुमार स्नेही के नाम पर चार सौ रुपये का जारी हुआ है. बैंक द्वारा बुलाये जाने पर स्कूल प्रबंधन व विद्यालय के एकाउंटेंट बैंक पहुंचे. चेक पर शालीमार ट्रांसपोर्ट सर्विस के नाम पर जारी था. रामागढ़ शाखा में क्लीयरेंस के लिए डाला गया था. क्लीयरेंस के लिए डिपोजिट स्लिप में शालीमार ट्रांसपोर्ट सर्विस के नाम से खाता नंबर 30383779799 में जमा किया गया था. इतनी बड़ी राशि देख बैंक ने विद्यालय से संपर्क किया. इससे जालासाजी नहीं हुई. डिपोजिट स्लिप पर जमाकर्ता में सत्येंद्र कुमार वर्मा व मोबाइल नंबर 7050310761 लिखा हुआ है. यह नंबर बंद मिल रहा है. इस मामले में गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी ने रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version