लीड) शक्षिा विभाग के प्रखंड संसाधन केंद्र के खाता से 23 लाख की निकासी
लीड) शिक्षा विभाग के प्रखंड संसाधन केंद्र के खाता से 23 लाख की निकासी 21 लाख आठ हजार 555 की निकासी का भी प्रयास प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने शाखा प्रबंधक से राशि वापस करने की मांग कीरामगढ़. शिक्षा विभाग के प्रखंड संसाधन केंद्र के खाता से एक चेक के माध्यम से फरजीवाड़ा कर 23 […]
लीड) शिक्षा विभाग के प्रखंड संसाधन केंद्र के खाता से 23 लाख की निकासी 21 लाख आठ हजार 555 की निकासी का भी प्रयास प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने शाखा प्रबंधक से राशि वापस करने की मांग कीरामगढ़. शिक्षा विभाग के प्रखंड संसाधन केंद्र के खाता से एक चेक के माध्यम से फरजीवाड़ा कर 23 लाख 60 हजार सात सौ चार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. केंद्र के खाता से ही दूसरे चेक के माध्यम से 21 लाख आठ हजार 555 रुपये भी आरटीजीएस के माध्यम से दूसरे खाता में ट्रांसफर किये गये, लेकिन यह रुपये पुन: वापस खाते में आ गये. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक, रामगढ़ ने भारतीय स्टेट बैंक की बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक को आवेदन दिया है. इसमें राशि उनके खाता मे वापस करने की मांग की गयी है. आवेदन में लिखा गया है कि प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखापाल ने लिखित सूचना दी है कि प्रखंड संसाधन केंद्र की खाता संख्या 11807993943 से 23 लाख साठ हजार सात सौ चार रुपये की निकासी की गयी है. पासबुक के अनुसार, हरशाल पुशा के नाम से चार नवंबर 2015 को फरजी चेक संख्या 421495 के माध्यम से उक्त राशि की निकासी की गयी है. जबकि उक्त चेक संख्या 421495 के माध्यम से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मिथुन कुमार सागर ) के नाम से छह सौ रुपये निर्गत किया गया है. आवेदन में लिखा गया है कि प्रखंड संसाधन केंद्र के पासबुक से पता चलता है कि 31 अक्तूबर 2015 को भी चेक संख्या 421496 के माध्यम से असलम नैयर के नाम से बाजार शाखा द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से 21 लाख पांच हजार आठ सौ रुपये ट्रांसफर किये गये थे. यह रुपये बाद में संसाधन के खाता में वापस आ गये. इस मामले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने स्टेट बैंक बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक से राशि वापस करने की मांग की है.