समस्याएं दूर होंगी : राजीव
समस्याएं दूर होंगी : राजीव फोटो फाइल : 6 चितरपुर सी लोगों से जनसंपर्क करते राजीव दुलमी.दुलमी जिप परिषद उम्मीदवार राजीव जायसवाल ने कुल्ही पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने कारो, बभनी, उरबा, बयांग, सोसो पंचायत के उकरीद सोसो , प्रियातु, जमीरा, ढुठूवा, जरियो, दुलमी सहित कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों […]
समस्याएं दूर होंगी : राजीव फोटो फाइल : 6 चितरपुर सी लोगों से जनसंपर्क करते राजीव दुलमी.दुलमी जिप परिषद उम्मीदवार राजीव जायसवाल ने कुल्ही पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने कारो, बभनी, उरबा, बयांग, सोसो पंचायत के उकरीद सोसो , प्रियातु, जमीरा, ढुठूवा, जरियो, दुलमी सहित कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से मिल कर कहा कि आपकी समस्याओं को दूर किया जायेगा. मौके पर सुधीर कुमार मंगलेश, पंकज कुमार, दिलीप चौधरी, दिलीप महतो, छोटेलाल, युगल किशोर, प्रदीप आदि शामिल थे.