रेखा ने किया जनसंपर्क
रेखा ने किया जनसंपर्क 6बीएचयू-14-रेखा कुमारी.भदानीनगर. देवरिया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रेखा कुमारी ने शुक्रवार को पंचायत के चारी टोंगरी, घाटो टोला, मुंडा टोला आदि इलाकों में जनसंपर्क किया. पंचायत के संपूर्ण विकास के लिए लोगों से समर्थन की अपील की. कहा कि पंचायत को नंबर वन बनाने का काम करूंगी. अभियान में सुनीता देवी, […]
रेखा ने किया जनसंपर्क 6बीएचयू-14-रेखा कुमारी.भदानीनगर. देवरिया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रेखा कुमारी ने शुक्रवार को पंचायत के चारी टोंगरी, घाटो टोला, मुंडा टोला आदि इलाकों में जनसंपर्क किया. पंचायत के संपूर्ण विकास के लिए लोगों से समर्थन की अपील की. कहा कि पंचायत को नंबर वन बनाने का काम करूंगी. अभियान में सुनीता देवी, कुंती देवी, सुगनी, मरनी देवी, आशा देवी, लोलवा देवी, बबीता, भुखवा, प्रदीप साहू, शिवनारायण यादव, कार्तिक महतो, छोटू, कलेंद्र, रमेश, राजू महतो, राजीव रंजन, नागेश्वर मुंडा, राजदेव मुंडा, कृष्णा, मोहन आदि शामिल थे.