सभी का मिल रहा साथ : मुस्तकीम

सभी का मिल रहा साथ : मुस्तकीम 6बीएचयू-8-मुस्तकीम.भुरकुंडा. जवाहर नगर पंचायत के मुखिया उम्मीदवार मो मुस्तकीम अंसारी ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. मुस्तकीम ने लोगों से वोट देकर विजयी बनाने की अपील की है. कहा कि पंचायत में सभी लोगों का साथ मिल रहा है. मेरा उद्देश्य पंचायत का चहुंमुखी विकास करना है. जात-पात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:22 PM

सभी का मिल रहा साथ : मुस्तकीम 6बीएचयू-8-मुस्तकीम.भुरकुंडा. जवाहर नगर पंचायत के मुखिया उम्मीदवार मो मुस्तकीम अंसारी ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. मुस्तकीम ने लोगों से वोट देकर विजयी बनाने की अपील की है. कहा कि पंचायत में सभी लोगों का साथ मिल रहा है. मेरा उद्देश्य पंचायत का चहुंमुखी विकास करना है. जात-पात से ऊपर उठ कर मैं विकास कार्य करूंगा.