खेलकूद से होता है बौद्धिक विकास

खेलकूद से होता है बाैद्धिक विकास6बीएचयू-10-खेल का प्रदर्शन करते विद्यार्थी.भदानीनगर. भुरकुंडा कैथोलिक आश्रम की ओर से 64 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव प्रियुष केरकेट्टा, प्राचार्य फादर साजू व प्राचार्य अनूपम ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बच्चों के बीच कई स्पर्धा कराये गये. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:22 PM

खेलकूद से होता है बाैद्धिक विकास6बीएचयू-10-खेल का प्रदर्शन करते विद्यार्थी.भदानीनगर. भुरकुंडा कैथोलिक आश्रम की ओर से 64 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव प्रियुष केरकेट्टा, प्राचार्य फादर साजू व प्राचार्य अनूपम ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बच्चों के बीच कई स्पर्धा कराये गये. सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है. लिहाजा बच्चों को खेलकूद में भी अभिरुचि रखनी चाहिए. मौके पर बतौर उदघोषक राजेश पंडरवानी ने भूमिका निभायी. मौके पर अतिथि फादर सोनम, पात्रिक मिंज, सुधीर प्रसाद, फूलजेंस टोप्पो, जस्टीन टोप्पो, कमरूद्दीन, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा, पूर्व मुखिया जगदीश बेदिया आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में प्रिसिला, एलिजाबेथ, चंद्रिका चौधरी, सुधीर मिंज, राजेश पंडरवानी, शोसन तिर्की, जुलियाना, सुशील टोप्पो, सुषमा टोप्पो आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version