सेवा का एक मौका दें : गोपाल
सेवा का एक मौका दें : गोपाल फोटो फाइल : 6 चितरपुर बी मतदाताओं के साथ जनसंपर्क करते गोपाल रजरप्पा. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार गोपाल चौधरी ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने भुचूंगडीह, कोइहारा, कपरकट्टा टांड़, मायल आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मतदाता मुझे एक […]
सेवा का एक मौका दें : गोपाल फोटो फाइल : 6 चितरपुर बी मतदाताओं के साथ जनसंपर्क करते गोपाल रजरप्पा. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार गोपाल चौधरी ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने भुचूंगडीह, कोइहारा, कपरकट्टा टांड़, मायल आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मतदाता मुझे एक बार सेवा का मौका दें. उन्होंने लोगों से कोर्ट छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर अजय पांडेय, लाला, अनुराग भारद्वाज, बाबू पांडेय, करमू प्रजापति, अष्टम पांडेय, पंचम दांगी, अजीत सोनी, नीरज सोनी, रोहित पांडेय, सुनील पांडेय, कैलाश, सत्येंद्र, बंटी कुमार आदि माैजूद थे.