रंगोली में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
रंगोली में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा फोटो फाइल संख्या 6 कुजू : रंगोली को दिखाती छात्राएं कुजू.डटमा मोड़ स्थित सर्वोदय निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली के अवसर पर शुक्रवार को अंतर्सदनीय रंगोली प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12 तक के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. इसमें कलाम सदन के प्रियांशु, प्रिया, कांति […]
रंगोली में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा फोटो फाइल संख्या 6 कुजू : रंगोली को दिखाती छात्राएं कुजू.डटमा मोड़ स्थित सर्वोदय निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली के अवसर पर शुक्रवार को अंतर्सदनीय रंगोली प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12 तक के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. इसमें कलाम सदन के प्रियांशु, प्रिया, कांति कुमारी, स्मृतिराज, मीना कुमारी व प्रिया कुमारी के समूह को प्रथम, बिरसा सदन की सुष्मिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, नेहा कुमारी मुंडा, रेणुप्रिया व पुष्पा कुमारी के समूह को द्वितीय व सुभाष सदन की सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनी उरांव, सोनाली कुमारी व मालती कुमारी तथा गांधी सदन की सुषमा कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनी हांसदा, रोशनी कुमारी एवं बबीता कुमारी के समूह को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला. इस अवसर पर निदेशक नरसिंह कुमार ने प्रतिभागियों को बधाई दी. माैके पर साक्षी बहल, शीबा परवीन, मनीष प्रसाद, ब्रह्मदेव महतो, सबीहा खान, सिंधु गुप्ता आदि उपस्थित थे.