सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है : शमशाद
सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है : शमशादफोटो 6गिद्दी9-समशाद अहमद गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार शमशाद अहमद उर्फ पप्पू ने शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि लोगों के कहने पर ही हम चुनाव मैदान में उतरे हैं. क्षेत्र के सभी पंचायतों में हमें सभी वर्गों का भरपूर समर्थन […]
सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है : शमशादफोटो 6गिद्दी9-समशाद अहमद गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार शमशाद अहमद उर्फ पप्पू ने शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि लोगों के कहने पर ही हम चुनाव मैदान में उतरे हैं. क्षेत्र के सभी पंचायतों में हमें सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी जीत होगी, तो क्षेत्र में जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करेंगे. उन्होंने लोगों से बोतल छाप पर मुहर लगा कर भरी मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में कई लोग शामिल थे.