विकास ही मेरा लक्ष्य : इकबाल
विकास ही मेरा लक्ष्य : इकबाल 6बीएचयू-1-जन संपर्क में इकबाल व अन्य.भुरकुंडा. बुध बाजार दोतल्ला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी इकबाल खान ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है. इसी लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में उतरा हूं. जनता ने अवसर दिया तो […]
विकास ही मेरा लक्ष्य : इकबाल 6बीएचयू-1-जन संपर्क में इकबाल व अन्य.भुरकुंडा. बुध बाजार दोतल्ला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी इकबाल खान ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है. इसी लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में उतरा हूं. जनता ने अवसर दिया तो अपने कहे वादे को सच करके दिखाने का काम करूंगा. जन संपर्क में रूपेश सिंह, पिंटू मेहता, मिथिलेश तिवारी, रविकांत सिंह, रमीज अहमद, आलम, नफीज खान, प्रिंस वर्मा, छोटू सिंह, शशिकांत सिंह, मनीष बहादुर, आफताब आलम, अविनाश घांसी, राहुल नायक, करुण कुमार आदि शामिल थे.