जीत मिलने पर होगा संपूर्ण विकास : जयनाथ
जीत मिलने पर होगा संपूर्ण विकास : जयनाथ फोटो फाइल 6पीटीआर-डी में जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रत्याशी व समर्थकपतरातू.प्रखंड के सांकुल पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जयनाथ राम ने क्षेत्र में समर्थकों के साथ जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने हरिजन टोला, सिंह टोला में लोगों के घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. कहा […]
जीत मिलने पर होगा संपूर्ण विकास : जयनाथ फोटो फाइल 6पीटीआर-डी में जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रत्याशी व समर्थकपतरातू.प्रखंड के सांकुल पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जयनाथ राम ने क्षेत्र में समर्थकों के साथ जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने हरिजन टोला, सिंह टोला में लोगों के घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि चुनाव में जीत के बाद पंचायत का संपूर्ण विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. अभियान में राम, छोटन राम, अनिल सिंह, रंजीत ठाकुर, निर्मला देवी, सुनीता देवी, तारा देवी, देवंती देवी आदि शामिल थे.