यादों में ) 500 खर्च कर मुखिया का चुनाव जीता था : कमलनाथ

यादों में ) 500 खर्च कर मुखिया का चुनाव जीता था : कमलनाथ फोटो फाइल : 6 चितरपुर ई कमलनाथ महतो गोला.गोला प्रखंड की सोसोकला पंचायत के पूर्व मुखिया कमलनाथ महतो ने सिर्फ पांच सौ रुपये खर्च कर मुखिया पद पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बताया कि चुनाव चिह्न मिलने के बाद पंचायत क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 9:44 PM

यादों में ) 500 खर्च कर मुखिया का चुनाव जीता था : कमलनाथ फोटो फाइल : 6 चितरपुर ई कमलनाथ महतो गोला.गोला प्रखंड की सोसोकला पंचायत के पूर्व मुखिया कमलनाथ महतो ने सिर्फ पांच सौ रुपये खर्च कर मुखिया पद पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बताया कि चुनाव चिह्न मिलने के बाद पंचायत क्षेत्र में पद यात्रा कर जनसंपर्क करते थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 1978 में अली अहमद को 250 वोटों से पराजित कर मुखिया बना था. उस समय मुखिया को सरकार द्वारा कोई मानदेय नहीं दिया जाता था. पंचायत समिति की बैठक में जाने से ढाई रुपये मिलते थे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इनके कार्यकाल में विकास कार्य कराने के लिए एक लाख की राशि दी गयी थी. उन्होंने इस राशि से क्षेत्र में सड़क, पुलिया, चबूतरा आदि का निर्माण कार्य कराया था. उन्होंने कहा कि आज चुनाव जीतना काफी जटिल है. आज चुनाव जीतने के लिए जन -बल पर धन -बल हावी है.

Next Article

Exit mobile version