बोरोबिंग : पांच वर्षों विकास के कई कार्य हुए

बोरोबिंग : पांच वर्षों विकास के कई कार्य हुए फोटो फाइल : 6 चितरपुर एफ – मुखिया बसंती देवी फोटो फाइल : 6 चितरपुर जी – गोविंद नायकफोटो फाइल : 6 चितरपुर एच – तारेन महतो फोटो फाइल : 6 चितरपुर आई – मुकेश कुमार महतो फोटो फाइल : 6 चितरपुर जे – रीना देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 9:44 PM

बोरोबिंग : पांच वर्षों विकास के कई कार्य हुए फोटो फाइल : 6 चितरपुर एफ – मुखिया बसंती देवी फोटो फाइल : 6 चितरपुर जी – गोविंद नायकफोटो फाइल : 6 चितरपुर एच – तारेन महतो फोटो फाइल : 6 चितरपुर आई – मुकेश कुमार महतो फोटो फाइल : 6 चितरपुर जे – रीना देवी चितरपुर. चितरपुर प्रखंड की बोरोबिंग पंचायत में पिछले पांच वर्षों में कई विकास कार्य किये गये हैं. मनरेगा योजना के तहत पंचायत क्षेत्र में 92 कार्य किये गये हैं. मुखिया बसंती देवी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में मनरेगा के तहत दर्जनों कूप, तालाब एवं आधा दर्जन सड़कों का निर्माण कराया गया है. स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया. दो सौ लोगों को वृद्धा पेंशन दिलाने का कार्य किया गया है. लोगों को आधार कार्ड व खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से भी जोड़ा गया है. सरकार ने सचिवालय निर्माण के लिए टेंडर निकाला था. भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण इसका निर्माण नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिये गये फंड का उपयोग ग्रामीणों के बीच किया गया. मुखिया बसंती देवी ने चुनाव में दूसरे नंबर पर रही चंद्रवती देवी को लगभग आठ सौ वोटों से पराजित किया था. क्या कहते हैं ग्रामीण पंचायत क्षेत्र के मुकेश कुमार महतो का कहना है कि मुखिया ने पंचायत क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण कराया. मुखिया द्वारा कराये गये कार्य पांच वर्षों में संतोषजनक रहे. रीना देवी ने बताया कि मुखिया ने गरीब लोगों के लिए कई कार्य किये. गोविंद नायक व तारेन महतो ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए दर्जनों कूप दिये गये. तालाब, गार्डवाल व नाली का भी निर्माण कराया गया.

Next Article

Exit mobile version