दूसरे दिन 23 मैच खेले गयेबालिका वर्ग में गुमला बनाम रामगढ़ के बीच फाइनल आज14 वीं सब जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता6आर जी-फाइनल में पहुंची बालिका टीम.रामगढ़. राधा गोविंद कॉलेज रामगढ़ में 14 वीं बालक-बालिका सब जूनियर अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. दूसरे दिन बालक वर्ग में 13 व बालिका वर्ग में 10 मैच खेले गये. शनिवार को बालिका वर्ग में गुमला बनाम रामगढ़ के बीच फाइनल खेला जायेगा. जबकि बालक वर्ग में रामगढ़ बनाम हजारीबाग और धनबाद बनाम बोकारो के बीच सेमीफाइनल होगा. बालक वर्ग का सेमीफाइनल सुबह सात बजे शुरू होगा. जबकि फाइनल मैच अपराह्न एक बजे से खेला जायेगा. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस के वेलफेयर महाप्रबंधक बीएन प्रसाद होंगे. दूसरे दिन 23 मैच खेले गयेदूसरे दिन बालक-बालिका वर्ग के 23 मैच खेले गये. बालक वर्ग में हजारीबाग ने सिमडेगा को 2-1, पूर्वी सिंहभूम ने लातेहार को 2-0, बोकारो ने रांची को 2-0 को, सिमडेगा ने साहेबगंज को 2-0 से, हजारीबाग ने सरायकेला को 2-1 से, रामगढ़ ने लातेहार को 2-0 से, बोकारो ने साहेबगंज को 2-0 से, सरायकेला ने रांची को 2-0 से, बोकारो ने सिमडेगा को 2-0, सरायकेला ने साहेबगंज को 2-0 से, बोकारो ने हजारीबाग को 2-0 से धनबाद ने पूर्वी सिंहभूम को 2-1 से, हजारीबाग ने रांची को 2-0 से पराजित किया. वहीं बालिका वर्ग में गुमला ने धनबाद को 2-0 से, लातेहार ने पूर्वी सिंहभूम को 2-0 से, रामगढ़ ने साईं रांची को 2-0 से, गुमला ने पूर्वी सिंहभूम को 2-0 से, साईं रांची ने लातेहार को 2-1 से, गुमला ने रामगढ़ को 2-1 से, लातेहार ने धनबाद को 2-0 से, गुमला ने साईं रांची को 2-0 से, पूर्वी सिंहभूम ने धनबाद को 2-1 से, लातेहार ने रामगढ़ को 2-1 से पराजित किया. बालक में 11 व बालिका वर्ग में छह टीम बालक वर्ग में धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, रामगढ़, गढ़वा, रांची, सिमडेगा, सरायकेला, हजारीबाग, बोकारो, साहेबगंज व बालिका वर्ग में साईं रांची, धनबाद, लातेहार, रामगढ़, गुमला, पूर्वी सिंहभूम की टीम ने हिस्सा लिया. अंतरराष्ट्रीय रेफरी संजीव कुमार, नेशनल रेफरी संजय ठाकुर, उपेंद्र कुमार गुप्ता, उत्तम राज, जी मिश्रा, राज्य स्तर के रेफरी सुनील कुमार सिंह, सतीश चौधरी की देखरेख में मैच कराये गये. अंतराष्ट्रीय कोच सेंटका सेन और कोच सह सेलेक्टर इंडियन टीम के राजेश कुमार सिंह ने भी योगदान दिया. आयोजन में वॉलीबॉल संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल राम, सचिव जी मिश्रा, सतीश चौधरी, बसंत नायक, मनीष राज पाल, मुस्तफा आजाद, सिदेश्वर प्रसाद, शिवलाल महतो, सिद्यनाथ राम, शंभुनाथ आचार्या, सीपी श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा.
BREAKING NEWS
दूसरे दिन 23 मैच खेले गये
दूसरे दिन 23 मैच खेले गयेबालिका वर्ग में गुमला बनाम रामगढ़ के बीच फाइनल आज14 वीं सब जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता6आर जी-फाइनल में पहुंची बालिका टीम.रामगढ़. राधा गोविंद कॉलेज रामगढ़ में 14 वीं बालक-बालिका सब जूनियर अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. दूसरे दिन बालक वर्ग में 13 व बालिका वर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement