मुखिया प्रत्याशी जयवीर नामांकन के लिए गये
मुखिया प्रत्याशी जयवीर नामांकन के लिए गये फोटो फाईल संख्या 6 कुजू बी: जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी चैनपुर.सोनडीहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जयवीर प्रसाद ने शुक्रवार को दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन कराने के लिए साथ मांडू रवाना हुए. रवाना होने से पूर्व उन्होंने सोनडीहा पंचायत के पिपराटांड, हरकापत्थर, अलगडीहा, पिपरागढ़ा, गरहवाटांड़ आदि जगहों पर […]
मुखिया प्रत्याशी जयवीर नामांकन के लिए गये फोटो फाईल संख्या 6 कुजू बी: जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी चैनपुर.सोनडीहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जयवीर प्रसाद ने शुक्रवार को दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन कराने के लिए साथ मांडू रवाना हुए. रवाना होने से पूर्व उन्होंने सोनडीहा पंचायत के पिपराटांड, हरकापत्थर, अलगडीहा, पिपरागढ़ा, गरहवाटांड़ आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. पंचायत के वार्ड नंबर पांच से नामांकन के लिए देवंती देवी भी मांडू रवाना हुई. मौके पर खेमलाल महतो, विकास चंद्र पटेल, हुलास महतो, महेश पटेल, विनोद महतो, वीरेंद्र महतो, पुनित महतो, मेघलाल, शिवधन सोरेन, दासोलाल मांझी, जयप्रकाश भगत, संतोष करमाली, लोकनाथ महतो, बालचंद महतो, आनंद, अवधेश, दुलारी देवी, कोकिला देवी, विराजो देवी, झानो देवी, आर देवी आदि शामिल थे.