हड़ताल पर रहे रेफरल अस्पताल के चिकत्सिक
हड़ताल पर रहे रेफरल अस्पताल के चिकित्सक कुजू. रेफरल अस्पताल टूटी झरना भरेचनगर सांडी के चिकित्सक शनिवार को काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. चिकित्सकों का कहना है कि सरकार पंचायती राज के अधीन स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को शामिल किया गया है. सरकार स्वास्थ्य विभाग को इससे मुक्त रखें, नहीं तो अन्य […]
हड़ताल पर रहे रेफरल अस्पताल के चिकित्सक कुजू. रेफरल अस्पताल टूटी झरना भरेचनगर सांडी के चिकित्सक शनिवार को काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. चिकित्सकों का कहना है कि सरकार पंचायती राज के अधीन स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को शामिल किया गया है. सरकार स्वास्थ्य विभाग को इससे मुक्त रखें, नहीं तो अन्य विभाग को भी पंचायती राज के अधीन शामिल करें. इधर, हड़ताल के कारण अस्पताल में आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि चिकित्सकों द्वारा अपातकालीन सेवा बहाल की गयी थी. हड़ताल में अस्पताल प्रभारी डॉ अमरेश कुमार, डॉ नीलम वर्मा, डॉ किशोर राम बेदिया समेत कई चिकित्सक शामिल थे.