लीड… बालक में रामगढ़ व बालिका में जीता

लीड… बालक में रामगढ़ व बालिका में जीता14वीं सब जूनियर इंटर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न7आर-एच-बालक व बालिका वर्ग के विजेता टीम अतिथियों के साथ.रामगढ़. राधा गोविंद कॉलेज परिसर में शनिवार को 14वीं तीन दिवसीय बालक-बालिका सब जूनियर अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रामगढ़ व बालिका वर्ग में गुमला की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:47 PM

लीड… बालक में रामगढ़ व बालिका में जीता14वीं सब जूनियर इंटर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न7आर-एच-बालक व बालिका वर्ग के विजेता टीम अतिथियों के साथ.रामगढ़. राधा गोविंद कॉलेज परिसर में शनिवार को 14वीं तीन दिवसीय बालक-बालिका सब जूनियर अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रामगढ़ व बालिका वर्ग में गुमला की टीम विजेता बनी. बालक वर्ग में रामगढ़ की टीम ने बोकारो की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबला में 3-2 व बालिका वर्ग में गुमला की टीम ने 3-0 से रामगढ़ की टीम को पराजित किया. मौके पर अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल महाप्रबंधक वेलफेयर बीएन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक प्रशासक एके सिंह, राधागोविंद कॉलेज के सचिव बीएन साह, डॉ संजय सिंह मौजूद थे. मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि खेल में हार-जीत से अहम प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का हिस्सा लेना है. फाइनल मुकाबला देखकर पता करना मुश्किल था कि कौन सी टीम विजयी होगी. उन्होंने दोनों की वर्ग के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी. 22 से 27 नवंबर को राष्ट्रीय वॉलीबॉल मैच होगा: मौके पर सेलेक्टरों द्वारा द्वारा बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का घोषणा की गयी.चयनित खिलाड़ी 22 से 27 नवंबर तक तेलांगाना प्रदेश में होनेवाले प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसमें बालक वर्ग में विवेक कुमार सिन्हा, शिवम कुमार (बोकारो), सोमनाथ उपाध्याय, निखिल कुमार शर्मा (रामगढ़), अंकित शंभु, प्रभात नायक, अंकित चौबे (रांची), सुमन कुमार, राहुल कुमार डे (धनबाद), रामकुमार (साहेबगंज), शशंाक कुमार चौबे (सरायकेला), राहुल रंजन (हजारीबाग) और बालिका वर्ग में अनि सोरेन केरकेट्टा (गुमला), जिया पारामोनिक, दीक्षा (इस्ट सिंहभूम), सोमनी कुमारी, सालिया तिग्गा लातेहार, लक्ष्मी सिंह, नन्ही कुमारी (साई रांची), अर्चणा कुमार धनबाद, लक्ष्मी कुमारी, तान्या राज, अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी (रामगढ़) का चयन किया गया है. इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेना है. प्रतियोगिता में शामिल निर्णायक व कमेटी के पदाधिकारी: निर्णायक के रूप में अंतरराष्ट्रीय रेफरी संजीव कुमार, नेशनल रेफरी संजय ठाकुर, उपेंद्र कुमार गुप्ता, उतम राज, विजय श्रीवास्तव राज्यस्तर के रेफरी सुनील कुमार सिंह, सतीश चौधरी की देख-रेख में मैच कराया गया है. जबकि अंतरराष्ट्रीय कोच सेंटका सेन और कोच सह सेलेक्टर इंडियन टीम के राजेश कुमार सिंह ने योगदान किया. प्रतियोगिता के आयोजन में वरीय वेलफेयर पुष्पा, प्रबंधन प्रियंका शशांक सेन, वॉलीबॉल संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल राम, सचिव जी मिश्रा, सतीश चौधरी, बसंत नायक, मनीष राज पाल, मुस्तफा आजाद, सिदेश्वर प्रसाद, शिवलाल महतो, सिद्यनाथ राम, शंभुनाथ आचार्या, सीपी श्रीवास्तव आदि ने सराहनीय योगदान किया.

Next Article

Exit mobile version