क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता
क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता7 कुजू: रवाना होने से पूर्व समर्थकों के साथ नीतू देवी. कुजू. कुजू पश्चिमी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नीतू देवी (पति- संतोष साहू उर्फ जगला) शनिवार को मांडू प्रखंड मुख्यालय में अपना नामांकन किया. इससे पूर्व समर्थक उनके आवास के समक्ष एकत्रित होकर गाजे-बाजे के साथ पद यात्रा करते हुए कुजू […]
क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता7 कुजू: रवाना होने से पूर्व समर्थकों के साथ नीतू देवी. कुजू. कुजू पश्चिमी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नीतू देवी (पति- संतोष साहू उर्फ जगला) शनिवार को मांडू प्रखंड मुख्यालय में अपना नामांकन किया. इससे पूर्व समर्थक उनके आवास के समक्ष एकत्रित होकर गाजे-बाजे के साथ पद यात्रा करते हुए कुजू प्राचीन शिव मंदिर व ट्रांसपोर्ट नगर कोष मांडू बाबा में पूजा-अर्चना की. वहीं कुजू पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर एक के प्रत्याशी उषा देवी नामांकन करने के लिए मांडू रवाना हुए. रवाना होने से पूर्व प्रत्याशियों ने कहा कि क्षेत्र में विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर मनीष कुमार, राजेश प्रसाद गुदला, संतोष साहू जगला, शिवा मेहता, कुलेश्वर प्रसाद, अविनाश प्रसाद, मिथिलेश मेहता,ब्रजेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, रवि ठाकुर, भरत प्रसाद, आकाश कुमार, संदीप कुमार, श्रवण कुमार, पंकज साहू, रामदेव प्रसाद, परमेश्वर साहू, दिलीप प्रसाद, बासुदेव ठाकुर, विजय मेहता, डीजल भुइयां, बिरजू प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद, प्रकाश साहू, विकास साहू, रिक्की, रवि कुमार, अमर कुमार, राहुल कुमार, रिक्कल, कुलेश्वर मेहता, नागेश्वर प्रसाद, संदीप साहु, विनोद प्रसाद, अजय कुमार, उदय कुमार, राजन कुमार, अमित कुमार, पंकज मेहता, शंकर साव, महावीर साव, प्रदीप प्रसाद, उमेश प्रसाद, पप्पू केसरी शामिल थे.