लीड-प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरती है

लीड-प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरती हैसविमं में निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन7गिद्दी1-पुरस्कार वितरण करते अतिथि. गिद्दी(हजारीबाग). सीसीएल कंपनी की कायाकल्प बाल विकास योजना के तत्वावधान में शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के दर्जनों बच्चों ने भाग लिया. सीनियर व जूनियर वर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 8:03 PM

लीड-प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरती हैसविमं में निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन7गिद्दी1-पुरस्कार वितरण करते अतिथि. गिद्दी(हजारीबाग). सीसीएल कंपनी की कायाकल्प बाल विकास योजना के तत्वावधान में शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के दर्जनों बच्चों ने भाग लिया. सीनियर व जूनियर वर्ग में विभाजित कर प्रतियोगिता करायी गयी. निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान दुर्गेश प्रताप सिंह, द्वितीय सौरभ कुमार सिंह, तृतीय प्रियांशु दोषी, जूनियर वर्ग में प्रथम हेमंत कुमार, द्वितीय अमन कुमार, तृतीय कोमल पांडेय तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम श्रेया दुबे, द्वितीय रीतिका कुमारी, तृतीय अदिति कुमारी, जूनियर वर्ग में प्रथम कोमल पांडेय, द्वितीय आर्यन कुमार व तृतीय स्थान रिया सिंह ने प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों के बीच अरगडा क्षेत्र के अधिकारी आर ओझा, एसओपी एसके सिंह, एके दास ने पुरस्कृत किया. मौके पर अधिकारी आर ओझा व एसओपी एसके सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. मौके पर अरगडा के ज्योति कुमार, मेघा जैन, कौशिक दत्ता, प्राचार्य सुनील कुमार, शिक्षक विजय पांडेय, कुंजलाल प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version