जिला पुलिस ने पकड़े गये मवेशियों को बांटा
जिला पुलिस ने पकड़े गये मवेशियों को बांटा 7आर-बी-पकड़े गये मवेशी को किसनों को प्रदान करते थाना प्रभारी.रामगढ़. रामगढ़ जिला पुलिस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के निकट पकड़े गये मवेशियों का वितरण किया. इन मवेशियों को रामगढ़ थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने गो रक्षा दल समिति रामगढ़ के सहयोग से विभिन्न व्यक्तियों के बीच […]
जिला पुलिस ने पकड़े गये मवेशियों को बांटा 7आर-बी-पकड़े गये मवेशी को किसनों को प्रदान करते थाना प्रभारी.रामगढ़. रामगढ़ जिला पुलिस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के निकट पकड़े गये मवेशियों का वितरण किया. इन मवेशियों को रामगढ़ थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने गो रक्षा दल समिति रामगढ़ के सहयोग से विभिन्न व्यक्तियों के बीच बांटा. इन मवेशियों में से दो गायों को कुंदरू के गोशाला भेजा गया है. थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया की मवेशियों को ले जाने के क्रम में पकड़े जाने वाले व्यक्ति बसुद्दीन पर कांड संख्या 409/15 के तहत विभिन्न धाराओं को लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.