प्रशंसा व सुमन हुई सम्मानित

प्रशंसा व सुमन हुई सम्मानित 7आर-ए-छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि.रामगढ़. कोयरी टोला मवि रामगढ़ के प्रांगण में सम्मान समारोह कर विद्यालय की कक्षा सात की प्रशंसा कुमारी व कक्षा आठ की सुमन कुमारी गुप्ता को सम्मानित किया गया. छात्रा प्रशंसा कुमारी का चयन राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजक्ट प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जबकि सुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 8:03 PM

प्रशंसा व सुमन हुई सम्मानित 7आर-ए-छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि.रामगढ़. कोयरी टोला मवि रामगढ़ के प्रांगण में सम्मान समारोह कर विद्यालय की कक्षा सात की प्रशंसा कुमारी व कक्षा आठ की सुमन कुमारी गुप्ता को सम्मानित किया गया. छात्रा प्रशंसा कुमारी का चयन राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजक्ट प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जबकि सुमन कुमारी गुप्ता का चयन राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के लिए हुआ है. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक व पूर्व वार्ड सदस्य घनश्याम महतो, समाजसेवी महेंद्र मुंडा व जीतू जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. अतिथियों ने दोनों छात्राओं को प्रतीक चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार साहा, समाजसेवी महेंद्र मुंडा, रमेश करमाली, गणेश वर्णवाल, ज्ञानी कुमारी, मेरखा तिर्की, रूखसाना परवीन, साजदा परवीन व अंजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version