लीड… भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन हुआ

लीड… भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन हुआ पंचायत प्रत्याशियों को विजयी बनाने का निर्णय7गिद्दी10-उपस्थित माले के लोग गिद्दी(हजारीबाग). पंचायत चुनाव को लेकर भाकपा माले का डाड़ी प्रखंडस्तरीय एकदिवसीय कन्वेंशन शनिवार को हेसालौंग गांव में हुआ. अध्यक्षता बैजनाथ मिस्त्री, सोहराय किस्कू, बिजेंद्र प्रसाद ने की. कन्वेंशन में भाकपा माले के हजारीबाग व रामगढ़ जिला प्रभारी अनंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 8:36 PM

लीड… भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन हुआ पंचायत प्रत्याशियों को विजयी बनाने का निर्णय7गिद्दी10-उपस्थित माले के लोग गिद्दी(हजारीबाग). पंचायत चुनाव को लेकर भाकपा माले का डाड़ी प्रखंडस्तरीय एकदिवसीय कन्वेंशन शनिवार को हेसालौंग गांव में हुआ. अध्यक्षता बैजनाथ मिस्त्री, सोहराय किस्कू, बिजेंद्र प्रसाद ने की. कन्वेंशन में भाकपा माले के हजारीबाग व रामगढ़ जिला प्रभारी अनंत प्रसाद गुप्ता ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की. कहा कि पंचायत चुनाव हो रहे है. इसमें पार्टी के कई कार्यकर्ता व नेता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं. कार्यकर्ताओं से उनकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. कन्वेंशन में बताया गया कि पच्चू राणा, अजीत प्रजापति जिप उम्मीदवार, पूनम देवी, फुलमति देवी, सोहराय किस्कू, सुरेश महतो, रघुनाथ मांझी मुखिया तथा कौलेश्वर रजवार, दशई वास्के, मीना, बुधनी देवी, किरण देवी पंसस उम्मीदवार है. इनके जीत के लिए रणनीति तैयार की गयी और आठ व नौ नवंबर को डाड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत स्तरीय बैठक करने का निर्णय लिया गया. पंचायत चुनाव को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कन्वेंशन में भुवनेश्वर बेदिया, हीरा गोप, भैयालाल बेसरा, रमेश महतो, देवकी महतो, मोती लाल, रसका मांझी, रमेश मिस्त्री, रामप्रवेश गोप, विनोद कुमार, मदन राम, सुधू बेदिया, रामेश्वर गंझू, चरकू सोरेन, पारस आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version