लीड… सीबी रमण हाउस विजयी
लीड… सीबी रमण हाउस विजयीश्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता 7बीएचयू-2-बनायी गयी रंगोली.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सीबी रमण, बिरसा मुंडा, मदर टेरेसा, आरएन टैगोर हाउस के प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभागियों ने मोर, दीपक, भवन समेत अन्य चीजों की आकृति से […]
लीड… सीबी रमण हाउस विजयीश्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता 7बीएचयू-2-बनायी गयी रंगोली.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सीबी रमण, बिरसा मुंडा, मदर टेरेसा, आरएन टैगोर हाउस के प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभागियों ने मोर, दीपक, भवन समेत अन्य चीजों की आकृति से संबंधित आकर्षक रंगोली बनायी. प्रतियोगिता में सीबी रमण हाउस की टीम विजयी रही. वहीं दूसरा स्थान बिरसा मुंडा व तीसरा स्थान मदर टेरेसा हाउस को मिला. स्कूल के प्राचार्य डॉ संजय सिन्हा ने टीमों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि रंगोली समृद्धि व खुशहाली के स्वागत के लिए बनायी जाती है. प्रतियोगिता में अंजलि कुमारी, पूजा कुमारी, रागिनी शुक्ला, आकांक्षा, साक्षी, मधु, पल्लवी, अर्चना, मिशु, आयुषी, किरण, कविता, सोनप्रिया, कृति, रंजू, निशिता, रेखा, श्रेया, मानसी, कोमल, प्रियांजलि, प्रिया आदि शामिल हुए. आयोजन की सफलता में रेशमी तिवारी, गुलशाद अहमद, नीरज तिवारी, मो असगर अली, विजय तिवारी, रितिका, मधुमिता मिश्रा, दीपिका तिवारी, श्रीपर्णा गुप्ता, अरविंद दुबे, विजय पुरु आदि का योगदान रहा.