काली पूजा आज, तैयारी आज
भुरकुंडा : श्री श्री काली पूजा समिति भुरकुंडा थाना चौक के तत्वावधान में काली पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूजा तीन नवंबर की आधी रात से की जायेगी. इस आयोजन के मुख्य अतिथि पीओ पीके सिन्हा व विशिष्ट अतिथि एसओएम आरबी महतो एवं सुधीर सिन्हा होंगे. पूजा के आयोजन को लेकर काली […]
भुरकुंडा : श्री श्री काली पूजा समिति भुरकुंडा थाना चौक के तत्वावधान में काली पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूजा तीन नवंबर की आधी रात से की जायेगी. इस आयोजन के मुख्य अतिथि पीओ पीके सिन्हा व विशिष्ट अतिथि एसओएम आरबी महतो एवं सुधीर सिन्हा होंगे.
पूजा के आयोजन को लेकर काली मंदिर की आकर्षक सजावट की गयी है. समीपी मैदान में भव्य मेला भी लगा है. छह नवंबर की दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा.
इससे पूर्व चार नवंबर को रात आठ बजे से ऑर्केस्ट्रा का आयोजन होगा. पूजा की सफलता में संरक्षक एसएन सिंह, मनोज सिंह, अध्यक्ष लखेंद्र राय, सचिव रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ एचके सिंह, प्रदीप मांझी, मुकेश राउत, बबलू ठाकुर, प्रमोद राय, जुगल मेहता, रामजनम सिंह, चमनलाल, वरूण, गणोश साव, शिवकुमार सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, शंकर सिंह, जुगल पासवान, घनश्याम पासवान, गौतम, अनिल, किशोर, ओम, प्रकाश साव, अंगद, संजय आदि सक्रिय हैं.