…..त्योहार पर तैयार भुरकुंडा बाजार

…..त्योहार पर तैयार भुरकुंडा बाजार नोट : विज्ञापन से संबंधित.7बीएचयू-13-मेन रोड स्थित ओम एजेंसी शोरूम.ओम एजेंसी में खरीदारी पर मिलेगा सोना.भुरकुंडा. धनतेरस व दीपावली के लिए भुरकुंडा बाजार सज-धज कर तैयार है. यहां के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम, ज्वेलरी शॉप, बरतन दुकान, गिफ्ट हाउस में नये-नये ब्रांड व रेंज के सामान ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:16 PM

…..त्योहार पर तैयार भुरकुंडा बाजार नोट : विज्ञापन से संबंधित.7बीएचयू-13-मेन रोड स्थित ओम एजेंसी शोरूम.ओम एजेंसी में खरीदारी पर मिलेगा सोना.भुरकुंडा. धनतेरस व दीपावली के लिए भुरकुंडा बाजार सज-धज कर तैयार है. यहां के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम, ज्वेलरी शॉप, बरतन दुकान, गिफ्ट हाउस में नये-नये ब्रांड व रेंज के सामान ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. दुकानदारों ने कोयलांचल के ग्राहकों की पसंद का खास ख्याल रखा है. साथ ही पहली बार इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के भव्य शोरूम मेन रोड भुरकुंडा स्थित ओम एजेंसी ने प्रत्येक खरीदारी पर उपहार की घोषणा की है. इसके तहत दो ग्राम सोना से लेकर ब्रांडेड कंपनियों के उपहार ग्राहकों को यहां मिलेगा. ओम एजेंसी ने पैनासोनिक, सोनी, सैमसंग, एलजी, वीडियोकॉन, गोदरेज जैसे नामचीन कंपनियों के एलइडी, एलसीडी, डबल डोर फ्रिज, कूलर, एसी, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, गीजर, ओवेन, होम थियेटर, म्यूजिक सिस्टम, कैमरा, आरओ, फैन, आयरन आदि उत्पाद विभिन्न रेंज, रंग व डिजाइन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. ओम एजेंसी के संचालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शोरूम में क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भी भुगतान किया जा सकता है. होम डिलेवरी की भी व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version