रामगढ़ बाजार तैयार, होगा करोड़ों का व्यवसाय
रामगढ़ बाजार तैयार, होगा करोड़ों का व्यवसाय रामगढ़. धनतेरस नौ नवंबर को मनाया जायेगा. इसे लेकर व्यवसायियों ने तैयारी कर ली है. शहर के वाहन शो-रूम, दो पहिया वाहन शो-रूम, बरतन दुकान, ज्वेलर्स आदि में विशेष तैयारी की गयी है. धनतेरस के दिन जिला भर में 30 से 40 करोड़ रुपये के व्यवसाय होने की […]
रामगढ़ बाजार तैयार, होगा करोड़ों का व्यवसाय रामगढ़. धनतेरस नौ नवंबर को मनाया जायेगा. इसे लेकर व्यवसायियों ने तैयारी कर ली है. शहर के वाहन शो-रूम, दो पहिया वाहन शो-रूम, बरतन दुकान, ज्वेलर्स आदि में विशेष तैयारी की गयी है. धनतेरस के दिन जिला भर में 30 से 40 करोड़ रुपये के व्यवसाय होने की उम्मीद है. दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजा लिया है. आज से ही दुकानों के समक्ष टेंट आदि लगा कर सामान को सजाया गया है.