एसआरसी में दीपावली मेले का आयोजन
एसआरसी में दीपावली मेले का आयोजनफोटो फाइल 8आर-सी-दीपावली मेले का उदघाटन करतीं नीना व वंदना.रामगढ़. सिख रेजिमेंटल सेंटर के नंद सिंह स्टेडियम में रविवार को दीपावली मेले का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में स्टेशन कमांडेंट सह एसआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर केबीके केशब व पीआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर जीपीएस सिसोदिया थे. दीपावली मेले […]
एसआरसी में दीपावली मेले का आयोजनफोटो फाइल 8आर-सी-दीपावली मेले का उदघाटन करतीं नीना व वंदना.रामगढ़. सिख रेजिमेंटल सेंटर के नंद सिंह स्टेडियम में रविवार को दीपावली मेले का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में स्टेशन कमांडेंट सह एसआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर केबीके केशब व पीआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर जीपीएस सिसोदिया थे. दीपावली मेले का उदघाटन ब्रिगेडियर केबीके केशब की धर्मपत्नी नीना केशब व बिग्रेडियर जीपीएस सिसोदिया की धर्मपत्नी वंदना सिसोदिया ने किया. मेले में विभिन्न प्रकार के खेल के स्टॉल, व्यंजन आदि के स्टॉल लगाये गये थे. मेले में लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया. मौके पर ब्रिगेडियर केबीके ने दीपावली की बधाई दी. मेले में सैन्य अधिकारी, जवान आदि शामिल थे.