जनता का मिल रहा है समर्थन: धनेश्वर

जनता का मिल रहा है समर्थन: धनेश्वर 8 कुजू बी: बैठक मेें उपस्थितबलसगरा. पंचायत चुनाव को लेकर कोदवे रोयांग में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता नारायण राम व संचालन कौशल महतो ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने डाडी प्रखंड भाग संख्या एक के जिप प्रत्याशी धनेश्वर महतो को जिताने का निर्णय लिया. मौरके पर श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:23 PM

जनता का मिल रहा है समर्थन: धनेश्वर 8 कुजू बी: बैठक मेें उपस्थितबलसगरा. पंचायत चुनाव को लेकर कोदवे रोयांग में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता नारायण राम व संचालन कौशल महतो ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने डाडी प्रखंड भाग संख्या एक के जिप प्रत्याशी धनेश्वर महतो को जिताने का निर्णय लिया. मौरके पर श्री महतो ने कहा कि हमें जनता का समर्थन मिल रहा है. मौके पर गोवर्धन महतो, बैजनाथ महतो, मिठू महतो, सुरेश महतो, श्यामदेव महतो, नागो महतो, बलराम भुइयां, पोखलाल महतो, मनोज महतो, सोनाराम किस्कू, रतन महतो, गुलचंद महतो, कुलेश्वर ठाकुर उपस्थित थे.