जीवलाल महतो ने मांगा वोट
जीवलाल महतो ने मांगा वोट 8 कुजू ई: जीवलाल महतोबलसगरा. डाड़ी प्रखंड जिप भाग संख्या एक के प्रत्याशी जीवलाल महतो ने होन्हेमोढ़ा पंचायत के विभिन्न टोलो में तथा रबोध पंचायत के विभिन्न टोलो में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से मिलकर गुब्बारा छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर मदन करमाली, देवशरण मांझी, […]
जीवलाल महतो ने मांगा वोट 8 कुजू ई: जीवलाल महतोबलसगरा. डाड़ी प्रखंड जिप भाग संख्या एक के प्रत्याशी जीवलाल महतो ने होन्हेमोढ़ा पंचायत के विभिन्न टोलो में तथा रबोध पंचायत के विभिन्न टोलो में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से मिलकर गुब्बारा छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर मदन करमाली, देवशरण मांझी, सुरेंद्र महतो, लोकनाथ गंझू, भुनेश्वर महतो, एहसान अंसारी, रामप्रसाद सिंह, कत्तीलाल मांझी आदि शामिल थे.