यूनियन का धरना-प्रदर्शन
यूनियन का धरना-प्रदर्शन रामगढ़. झारखंड राज्य कामगार यूनियन ने रामगढ़ औद्योगिक क्षेत्र स्थित गौतम फेरो एलॉयस फैक्टरी गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन मजदूरों को विगत सितंबर-अक्तूबर माह का वेतन नहीं मिलने के विरोध में किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के नेता सह महासचिव विजय नंदन ने किया. आंदोलन को देखते हुए […]
यूनियन का धरना-प्रदर्शन रामगढ़. झारखंड राज्य कामगार यूनियन ने रामगढ़ औद्योगिक क्षेत्र स्थित गौतम फेरो एलॉयस फैक्टरी गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन मजदूरों को विगत सितंबर-अक्तूबर माह का वेतन नहीं मिलने के विरोध में किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के नेता सह महासचिव विजय नंदन ने किया. आंदोलन को देखते हुए फैक्टरी प्रबंधन ने बाध्य होकर मजदूरों को उनका वेतन प्रदान किया. धरना में यूनियन के सह सचिव किस्टो बेदिया, सामू अंसारी, गंदौरी महली, महेंद्र बेदिया, असेसर महतो, दीपक कुमार, कुलदीप टोप्पो, कर्मा बेदिया, राजू महतो, महेश बेदिया समेत सैकड़ों मजदूर शामिल थे.