संत सीतारामजी का स्वागत
संत सीतारामजी का स्वागत फोटो फाइल : 9 चितरपुर एम -चितरपुर पहुंचे संत सीतारामजी चितरपुर.संत सीतारामजी की भारत परिक्रमा पदयात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से शुरू हुई है. सोमवार को वे दुलमी प्रखंड के होन्हें गांव पहुंचे. चितरपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि नौ अगस्त से पदयात्रा शुरू हुई थी. विभिन्न राज्यों […]
संत सीतारामजी का स्वागत फोटो फाइल : 9 चितरपुर एम -चितरपुर पहुंचे संत सीतारामजी चितरपुर.संत सीतारामजी की भारत परिक्रमा पदयात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से शुरू हुई है. सोमवार को वे दुलमी प्रखंड के होन्हें गांव पहुंचे. चितरपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि नौ अगस्त से पदयात्रा शुरू हुई थी. विभिन्न राज्यों व चारों धाम एवं प्रमुख धार्मिक केंद्रों से होते हुए एक दिसंबर को बंगाल में प्रवेश करेंगे. स्वामी गोपाल आनंद बाबा व विहिप के भूतनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. मौके पर रवींद्र, संतोष कुमार, राजीव, बसंत, राखी प्रसाद, मिथिलेश, नीलू महतो, बिहारी, सुदर्शन, जयंत पोद्दार, अमरदीप पटवा, दिलीप, राजदीप पोद्दार आदि मौजूद थे.