जिप के 14 व पंसस के सात का नामांकन
जिप के 14 व पंसस के सात का नामांकन रामगढ़. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मांडू प्रखंड में चुनाव होने हैं. इसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को जिला परिषद सदस्य के लिए समाहरणालय के एसी कक्ष में 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करनेवालों में भांडू प्रखंड भाग संख्या […]
जिप के 14 व पंसस के सात का नामांकन रामगढ़. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मांडू प्रखंड में चुनाव होने हैं. इसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को जिला परिषद सदस्य के लिए समाहरणालय के एसी कक्ष में 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करनेवालों में भांडू प्रखंड भाग संख्या एक से सुनीता देवी, राधा देवी, भाग संख्या दो से बिरसा हांसदा, मो जाहिद, राजू कुमार महतो, मोहन कुमार महतो, भाग संख्या तीन से भुवनेश्वर बेदिया, बसंत प्रसाद साहू, ज्योतेंद्र कुमार साहू, नरेंद्र महतो व भाग संख्या चार से आरती देवी, चूरमणी देवी, सरिता देवी व सरिता देवी (दो) ने नामांकन दाखिल किया. अुनमंडल भवन के एलआरडीसी कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य के लिए मांडू प्रखंड से सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया.