चोरों ने तीन घरों में की चोरी
चोरों ने तीन घरों में की चोरी मांडू. मांडू थाना के समीप मांडू चटी में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी की. चोरों ने मांडू चटी निवासी भुनेश्वर साव, दीपक केशरी और गोविंदपुर के अवधेश कुमार के घर से कीमती सामान लेकर भाग गये. भुक्तभोगियों ने बताया कि आभूषण व नकद […]
चोरों ने तीन घरों में की चोरी मांडू. मांडू थाना के समीप मांडू चटी में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी की. चोरों ने मांडू चटी निवासी भुनेश्वर साव, दीपक केशरी और गोविंदपुर के अवधेश कुमार के घर से कीमती सामान लेकर भाग गये. भुक्तभोगियों ने बताया कि आभूषण व नकद रुपये थे. इस संबंध में तीनों भुक्तभोगियों ने मांडू थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. मांडू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने सशस्त्र बल के साथ छापामरी अभियान चलाया.