सभी वर्ग के लोगों का मिल रहा है समर्थन
सभी वर्ग के लोगों का मिल रहा है समर्थन फोटो फाइल : 9 चितरपुर आई लोगों के साथ जन संपर्क करते ब्रह्मदेव दुलमी.आजसू समर्थित दुलमी के जिला परिषद उम्मीदवार ब्रह्मदेव महतो ने सोमवार को अपने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हमेशा लोगों के सुख दुख में खड़ा रहे हैं. मुझे सभी वर्ग के […]
सभी वर्ग के लोगों का मिल रहा है समर्थन फोटो फाइल : 9 चितरपुर आई लोगों के साथ जन संपर्क करते ब्रह्मदेव दुलमी.आजसू समर्थित दुलमी के जिला परिषद उम्मीदवार ब्रह्मदेव महतो ने सोमवार को अपने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हमेशा लोगों के सुख दुख में खड़ा रहे हैं. मुझे सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने सिकनी, सीरु, होन्हें, दुलमी, भालू, प्रियातु, पोटमदगा आदि गांवों के लोगों से मिल कर ब्लैक बोर्ड छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर ब्रजनंदन महतो, राहुल महतो, गजेंद्र चौधरी, राजकिशोर महतो, अर्जुन महतो, निरंजन महतो आदि शामिल थे.