कुत्ते ने 40 लोगों को काटा
कुत्ते ने 40 लोगों को काटा फोटो फाइल 9पीटीआर-सी में इलाज करती चिकित्सा कर्मीपतरातू. पतरातू क्षेत्र में सोमवार को एक कुत्ते ने लगभग 40 लोगों को काट लिया. क्षेत्र के रेलवे स्टीम कॉलोनी, सरैया टोला, पतरातू बाजार व स्टेशन रोड में कुत्ते के काटने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मची थी. कुत्ते के काटने के […]
कुत्ते ने 40 लोगों को काटा फोटो फाइल 9पीटीआर-सी में इलाज करती चिकित्सा कर्मीपतरातू. पतरातू क्षेत्र में सोमवार को एक कुत्ते ने लगभग 40 लोगों को काट लिया. क्षेत्र के रेलवे स्टीम कॉलोनी, सरैया टोला, पतरातू बाजार व स्टेशन रोड में कुत्ते के काटने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मची थी. कुत्ते के काटने के बाद लोग इलाज के लिए प्रखंड चिकित्सालय पहुंचे. यहां एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. इनमें से 10 लोगों को इलाज के लिए रिम्स भी भेजा गया है.