यूपी से बड़कीपोना आ रही महिला गायब
यूपी से बड़कीपोना आ रही महिला गायब चितरपुर. यूपी से बड़कीपोना आ रही विवाहिता रास्ते से रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी. बताया जाता है कि रुपमनी देवी (19 वर्ष) बड़कीपोना की प्रियंका देवी के साथ यूपी से ट्रेन से तिलैया स्टेशन के लिए चली थी. लेकिन धामपुर स्टेशन से ही वह गायब हो गयी. […]
यूपी से बड़कीपोना आ रही महिला गायब चितरपुर. यूपी से बड़कीपोना आ रही विवाहिता रास्ते से रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी. बताया जाता है कि रुपमनी देवी (19 वर्ष) बड़कीपोना की प्रियंका देवी के साथ यूपी से ट्रेन से तिलैया स्टेशन के लिए चली थी. लेकिन धामपुर स्टेशन से ही वह गायब हो गयी. इस बाबत रुपमनी के पिता गोपी महतो ने बेड़ो थाना में घटना की सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि रुपमनी देवी रजरप्पा थाना के बड़कीपोना में ही मामा के घर में ही पली बढ़ी है. उसकी शादी पिछले वर्ष यहीं से हुई थी. उसके गायब होने पर यहां कई तरह की चर्चा है.