कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ

कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ9 कुजू भी: कलश यात्रा में शामिलकुजू. जीएम कॉलोनी डटमा मोड़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्रीश्री काली पूजा पिंडी स्थापना सह यज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना से गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. यज्ञाचार्य मनोज पांडेय की देखरेख में मेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 9:44 PM

कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ9 कुजू भी: कलश यात्रा में शामिलकुजू. जीएम कॉलोनी डटमा मोड़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्रीश्री काली पूजा पिंडी स्थापना सह यज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना से गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. यज्ञाचार्य मनोज पांडेय की देखरेख में मेवा पांडेय, गगन तिवारी, अजय तिवारी, कृष्णदेव तिवारी ने यजमान सुरेंद्र उपाध्याय, सत्येंद्र ओझा, केबी ओझा सपत्नीक को पूजा-अर्चना करायी. तत्पश्चात 121 कलश यात्रियों ने कलश में जल भरा. श्रद्धालुओं के पहुंचते ही कलशों को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. इधर समिति द्वारा 10 नवंबर को नगर भ्रमण, रात्रि में काली पूजा व प्रसाद का वितरण किया जायेगा. कलश यात्रा में संजय सिंह, हरि महतो, नंदलाल, भोला उपाध्याय, एनएन झा, केपी सिंह, विजय पांडेय, अमर कृष्ण, अरूण कुमार, बुच बाबा, दशरथ प्रसाद केशरी, एसएन ओझा, चंदन सिंह, शिव वचन सिंह, रघुनंदन केशरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version