लीड) लोगों से वोट मांग कर किये विकास के वादे

लीड) लोगों से वोट मांग कर किये विकास के वादे फोटो फाइल : 9 चितरपुर ए – यूसुफ मजहरफोटो फाइल : 9 चितरपुर बी – संजय प्रभाकर फोटो फाइल : 9 चितरपुर सी – अरविंद सिंह फोटो फाइल : 9 चितरपुर डी – पवन कुमार शर्मा फोटो फाइल : 9 चितरपुर ई – युगेश महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:17 PM

लीड) लोगों से वोट मांग कर किये विकास के वादे फोटो फाइल : 9 चितरपुर ए – यूसुफ मजहरफोटो फाइल : 9 चितरपुर बी – संजय प्रभाकर फोटो फाइल : 9 चितरपुर सी – अरविंद सिंह फोटो फाइल : 9 चितरपुर डी – पवन कुमार शर्मा फोटो फाइल : 9 चितरपुर ई – युगेश महतो चितरपुर / गोला.चितरपुर व गोला प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशियों ने सोमवार को क्षेत्र का दौरा किया. इस दाैरान प्रत्याशियों ने लोगों से विकास के वादे कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस क्रम में चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी यूसुफ मजहर ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेयजल, चिकित्सा, सड़क, शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा. उन्होंने गुब्बारा छाप में वोट देने की अपील की. जिप उम्मीदवार संजय प्रभाकर ने भी लारीकला, बड़कीपोना, मारंगमरचा आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों को पंचायती राज के तहत अधिकार दिलाने की बात कही. जिप उम्मीदवार अरविंद सिंह ने बड़कीपोना, लारी, चितरपुर में मतदाताओं से मिल कर कोर्ट छाप में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जन – जन तक विकास कराना उनकी प्राथमिकता है. जिप उम्मीदवार पवन कुमार शर्मा ने मारंगमरचा, चितरपुर, सोंढ़, तेबरदाग सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से कहा कि मतदाता मुझे एक मौका दे. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार युगेश महतो ने रजरप्पा प्रोजेक्ट, मायल, भुचूंगडीह, चितरपुर सहित कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से जनसंपर्क किया.