कलावती के पक्ष में किया जन संपर्क
कलावती के पक्ष में किया जन संपर्क फोटो फाइल : 9 चितरपुर क्यू-से जनसंपर्क करते उम्मीदवारगोला. गोला मध्य क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार कलावती देवी के पक्ष में आजसू नेता चंद्रशेखर महतो ने सोमवार को जनसंपर्क किया. उन्होंने कोरांबे, जयंती बेड़ा, माचाटांड़ सहित कई जगहों में चाय चौपाल कर लोगों से वोट देने की अपील […]
कलावती के पक्ष में किया जन संपर्क फोटो फाइल : 9 चितरपुर क्यू-से जनसंपर्क करते उम्मीदवारगोला. गोला मध्य क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार कलावती देवी के पक्ष में आजसू नेता चंद्रशेखर महतो ने सोमवार को जनसंपर्क किया. उन्होंने कोरांबे, जयंती बेड़ा, माचाटांड़ सहित कई जगहों में चाय चौपाल कर लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने गांवों में पीसीसी पथ, चापाकल, तालाब बनाने व लोगों को रोजगार देने का आश्वासन दिया. मौके पर काशी दांगी, राजू कुमार साव, नित्यानंद महतो, जलेश्वर महतो, संजय कुमार, ठाकुर दास महतो, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.