संतोष ने जिप संख्या दो से कराया नामांकन
संतोष ने जिप संख्या दो से कराया नामांकन फोटो फाइल संख्या 9 कुजू ई: नामांकन कराने जाते संतोष महतो कुजू.मांडू प्रखंड जिला परिषद भाग संख्या दो से जिप परिषद उम्मीदवार संतोष कुमार महतो उर्फ राजू कुमार महतो नामांकन कराने के लिए सोमवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रामगढ़ रवाना हुए. इससे पूर्व उन्होंने पैदल […]
संतोष ने जिप संख्या दो से कराया नामांकन फोटो फाइल संख्या 9 कुजू ई: नामांकन कराने जाते संतोष महतो कुजू.मांडू प्रखंड जिला परिषद भाग संख्या दो से जिप परिषद उम्मीदवार संतोष कुमार महतो उर्फ राजू कुमार महतो नामांकन कराने के लिए सोमवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रामगढ़ रवाना हुए. इससे पूर्व उन्होंने पैदल मार्च करते हुए जनसंपर्क अभियान चला कर आशीर्वाद मांगा. मौके पर संदीप प्रसाद, प्रकाश महतो, चितरंजन महतो, जयनंदन महतो, सुरेश महतो, दशरथ महतो, धनु महतो, छोटन महतो, सुनील, प्रकाश, अनुल, शिवनारायण, शेखर, चितामन, कमला देवी, सुमित्रा देवी, सावित्री देवी, सुशीला देवी, शोभा देवी, अनिता देवी, पूजा देवी, कविता देवी, हेमंती देवी, मीना देवी, पार्वती देवी, आशा देवी, शीला देवी, सरिता देवी, सीमा देवी, वीणा देवी आदि उपस्थित थे.