जयंती देवी ने कराया नामांकन
जयंती देवी ने कराया नामांकन फोटो फाईल संख्या 9 कुजू जी: नामांकन कराने के लिए जाते जयंती देवी कुजू.आरा दक्षिणी पंचायत पंचायत समिति सदस्य पद के लिए जयंती देवी पति राजू महतो ने सोमवार को अपना नामांकन कराया. इससे पूर्व जयंती देवी ने हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर व शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के […]
जयंती देवी ने कराया नामांकन फोटो फाईल संख्या 9 कुजू जी: नामांकन कराने के लिए जाते जयंती देवी कुजू.आरा दक्षिणी पंचायत पंचायत समिति सदस्य पद के लिए जयंती देवी पति राजू महतो ने सोमवार को अपना नामांकन कराया. इससे पूर्व जयंती देवी ने हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर व शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. वे दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन कराने के लिए रामगढ़ रवाना हो गये. मौके पर राजू महतो, विशाल कुमार विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह, रामसेवक करमाली, सूरज मिस्त्री, दीपक कुमार, सुबोध प्रसाद, सिकंदर, पारस महतो, गीता देवी, यशोदा देवी, पारो देवी, अमृत, अरविंद तिर्की, श्रवण करमाली, संजय महतो, संजय सिंह, संदीप राजवंशी, राजेश सिंह आदि शामिल थे.