नामांकन के लिए मांडू गये खागेश्वर
नामांकन के लिए मांडू गये खागेश्वर फोटो फाइल संख्या 9 कुजू के: रवाना होते खागेश्वर महतो व अन्य कुजू.करमा उत्तरी के मुखिया प्रत्याशी खागेश्वर महतो मोटरसाइकिल काफिले के साथ नामांकन परचा भरने के लिए मांडू रवाना हुए. इससे पूर्व श्री महतो करमा शिव मंदिर में पूजा की. क्षेत्र के टोले मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चला […]
नामांकन के लिए मांडू गये खागेश्वर फोटो फाइल संख्या 9 कुजू के: रवाना होते खागेश्वर महतो व अन्य कुजू.करमा उत्तरी के मुखिया प्रत्याशी खागेश्वर महतो मोटरसाइकिल काफिले के साथ नामांकन परचा भरने के लिए मांडू रवाना हुए. इससे पूर्व श्री महतो करमा शिव मंदिर में पूजा की. क्षेत्र के टोले मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चला कर ग्रामीणों से जीत दिलाने का आग्रह किया. रवाना होनेवालों में नागेश्वर महतो, धानेश्वर सिन्हा, खीरू महतो, परमेश्वर महतो, मनोज महतो, कैलाश मुंडा, गौरीशंकर महतो, गोपाल महतो, अमरलाल महतो, लख्खी महतो, रियाज अंसारी, अशोक महतो, तूफान महतो आदि शामिल थे.