मॉडल क्षेत्र बनाऊंगा : दर्शन
मॉडल क्षेत्र बनाऊंगा : दर्शन 9बीएचयू-19-जनसंपर्क में निकले दर्शन.भदानीनगर. जिप संख्या सात के उम्मीदवार दर्शन गंझू ने सोमवार को तीन नंबर, दो नंबर झोपड़ी, न्यू बैरेक, भुरकुंडा पावर हाउस, नीचे धौड़ा आदि क्षेत्रों का दौरा किया. दर्शन ने कहा कि सबका साथ सबका विश्वास के तर्ज पर अपने क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने […]
मॉडल क्षेत्र बनाऊंगा : दर्शन 9बीएचयू-19-जनसंपर्क में निकले दर्शन.भदानीनगर. जिप संख्या सात के उम्मीदवार दर्शन गंझू ने सोमवार को तीन नंबर, दो नंबर झोपड़ी, न्यू बैरेक, भुरकुंडा पावर हाउस, नीचे धौड़ा आदि क्षेत्रों का दौरा किया. दर्शन ने कहा कि सबका साथ सबका विश्वास के तर्ज पर अपने क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने में कभी पीछे नहीं हटूंगा. विश्वास दिलाता हूं कि अपने क्षेत्र को मॉडल क्षेत्र बनाने में कभी पीछे नहीं हटूंगा. सिर्फ मुझे एक मौका दीजिए. जन संपर्क में हरिशंकर चौधरी, बागेश करमाली, जयप्रकाश बेदिया, शिव शंकर भुइयां, सीताराम मुंडा, मदन बेदिया, रमेश बेदिया, रितिका भोक्ता, अल्विना कुजूर, रासेल तिग्गा आदि शामिल थे.