दयानंद ने किया जनसंपर्क

दयानंद ने किया जनसंपर्क 9बीएचयू-4-दयानंद.भुरकुंडा. सौंदा बस्ती के मुखिया उम्मीदवार दयानंद प्रसाद ने पंचायत के विभिन्न वार्ड में जन संपर्क अभियान चलाया. मौके पर दयानंद ने कहा कि पंचायत का विकास रुका पड़ा है. इसे गति प्रदान करने के लिए जनता मुझे अवसर दे. पंचायत को नंबर वन बनाने का काम करूंगा. यह मेरा वादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:51 PM

दयानंद ने किया जनसंपर्क 9बीएचयू-4-दयानंद.भुरकुंडा. सौंदा बस्ती के मुखिया उम्मीदवार दयानंद प्रसाद ने पंचायत के विभिन्न वार्ड में जन संपर्क अभियान चलाया. मौके पर दयानंद ने कहा कि पंचायत का विकास रुका पड़ा है. इसे गति प्रदान करने के लिए जनता मुझे अवसर दे. पंचायत को नंबर वन बनाने का काम करूंगा. यह मेरा वादा है. जन संपर्क में कुंती देवी, मालती देवी, विमला देवी, पूनम देवी, शोभा देवी, प्रेम कुमार, सुखदेव, आशीष कुमार, विनोद, शशिभूषण, निलेश्वर, गौतम, महेश, संजीत आदि शामिल थे.