सौंदा बस्ती पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : विकेश

सौंदा बस्ती पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : विकेश 9बीएचयू-5-विकेश.भुरकुंडा. सौंदा बस्ती पंचायत के मुखिया उम्मीदवार विकेश कुमार ने सोमवार को क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया. विकेश ने कहा कि सौंदा बस्ती पंचायत को नंबर वन पंचायत बनाया जायेगा. उन्होंने मतदाताओं से विकास के लिए गोलबंद होने की अपील की. कहा कि मैं झूठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 11:08 PM

सौंदा बस्ती पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : विकेश 9बीएचयू-5-विकेश.भुरकुंडा. सौंदा बस्ती पंचायत के मुखिया उम्मीदवार विकेश कुमार ने सोमवार को क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया. विकेश ने कहा कि सौंदा बस्ती पंचायत को नंबर वन पंचायत बनाया जायेगा. उन्होंने मतदाताओं से विकास के लिए गोलबंद होने की अपील की. कहा कि मैं झूठे वादे लेकर चुनाव में नहीं उतरा हूं. मौका मिला तो मैं नहीं, विकास कार्य बोलेगा. जन संपर्क में गुड्डू प्रसाद, बिदका, संतोष, भोला, रमेश, अमृत, रामवृक्ष, सोनू, विजय कुमार, सतीश कुमार, श्याम, राजेंद्र, बबलू, अशोक, राम करमाली आदि शामिल थे.