धनतेरस पर बरसा बाजारों में धन 273 बाइक की बिक्री. 4.5 करोड़ का हुआ कारोबार.भुरकुंडा. धनतेरस पर्व पर भुरकुंडा कोयलांचल के बाजार गुलजार रहे. धन की बरसा हुई. सोमवार को प्रत्येक दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी थी.मोटरसाइकिल, ज्वेलरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद सब कुछ बिके. हीरो के हरियाली शोरूम द्वारा 122 बाइक बेचे गये. जबकि होंडा के 90, टीवीएस के 38, बजाज के 22 मोटरसाइकिल बिके. 1,69,30,000 रुपये की केवल मोटरसाइकिल बिकी. इसके अलावा ज्वेलरी दुकानों में चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति समेत अन्य जेवरों की भी लगभग एक करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान है. इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद समेत मोबाइल की भी जमकर बिक्री हुई. इनकी अनुमानित बिक्री लगभग दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है. भुरकुंडा के ओम एजेंसी में ग्राहकों की कतार लगी थी. पूजा एजेंसी, अरुण टेलीकॉम, विजय ज्वेलर्स, गणेश ज्वेलर्स, फ्रेंड्स ऑटोमोबाइल, मां तारा ऑटोमोबाइल्स में भी ग्राहकों की भीड़ जुटी. इनके अलावा बरतन, तोहफे सब बिके.
धनतेरस पर बरसा बाजारों में धन
धनतेरस पर बरसा बाजारों में धन 273 बाइक की बिक्री. 4.5 करोड़ का हुआ कारोबार.भुरकुंडा. धनतेरस पर्व पर भुरकुंडा कोयलांचल के बाजार गुलजार रहे. धन की बरसा हुई. सोमवार को प्रत्येक दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी थी.मोटरसाइकिल, ज्वेलरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद सब कुछ बिके. हीरो के हरियाली शोरूम द्वारा 122 बाइक बेचे गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement