ओके…श्याम सेनेटरी का उदघाटन
अोके…श्याम सेनेटरी का उदघाटन फोटो फाइल 10आर-ए-उदघाटन करते विधायक योगेंद्र महतो.रामगढ़. नेहरू रोड स्थित सिद्धेश्वरधाम मंदिर के समक्ष श्याम सेनेटरी का उदघाटन गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने किया. मौके पर छावनी उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, चंदन मुंडा, सिंह, अनुप पिलानिया, अंजना पिलानिया, गोपाल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, पवन अग्रवाल, डॉ संजय सिंह, विमल […]
अोके…श्याम सेनेटरी का उदघाटन फोटो फाइल 10आर-ए-उदघाटन करते विधायक योगेंद्र महतो.रामगढ़. नेहरू रोड स्थित सिद्धेश्वरधाम मंदिर के समक्ष श्याम सेनेटरी का उदघाटन गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने किया. मौके पर छावनी उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, चंदन मुंडा, सिंह, अनुप पिलानिया, अंजना पिलानिया, गोपाल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, पवन अग्रवाल, डॉ संजय सिंह, विमल बुधिया, श्याम सुंदर परशुरामपुरिया, जगदीश लाठ, मुकुंद तिवारी, रमेश पटवारी, दीपचंद अग्रवाल, बीएन मिश्रा, सुरुचि, अंजना, राधेश्याम मितल, विजय जायसवाल, रोबिन गुप्ता, रामेश्वर पटवारी, सुमेधा पिलानिया, अंकिता लाठ आदि मौजूद थे.