नेता नहीं, सेवक चुने : ब्रह्मदेव
नेता नहीं, सेवक चुने : ब्रह्मदेवफोटो फाइल : 10 चितरपुर एच लोगों से वोट मांगते ब्रह्मदेव दुलमी.धोखा देनेवाले नेता से मतदाता दूर रहे. नेता नहीं, जनता का सेवक चुने. उक्त बातें जिप प्रत्याशी ब्रह्मदेव महतो ने मतदाताओं से मिल कर कही. उन्होंने कहा कि वोट लेने के बाद नेता क्षेत्र से गायब हो जाते हैं. […]
नेता नहीं, सेवक चुने : ब्रह्मदेवफोटो फाइल : 10 चितरपुर एच लोगों से वोट मांगते ब्रह्मदेव दुलमी.धोखा देनेवाले नेता से मतदाता दूर रहे. नेता नहीं, जनता का सेवक चुने. उक्त बातें जिप प्रत्याशी ब्रह्मदेव महतो ने मतदाताओं से मिल कर कही. उन्होंने कहा कि वोट लेने के बाद नेता क्षेत्र से गायब हो जाते हैं. मैं हमेशा आपके सुख -दुख में साथ रहेंगे. विकास योजनाओं को गांव – गांव तक पहुंचायेंगे. उन्होंने मदगी, उसरा, बयांग, पोटमदगा, सीरु, सिकनी सहित कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से मिल कर ब्लैक बोर्ड छाप पर वोट देकर विजय बनाने की अपील की. मौके पर ब्रजनंदन महतो, राहुल महतो, रीझू महतो, तुलसी महतो, भीम महतो, गजेंद्र चौधरी, श्याम महतो, लोकेश्वर महतो, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, सुरमनी देवी, शांति देवी, संज्योति देवी, सीता देवी, कलावती देवी आदि शामिल थे.